Comments & Basic Functions

Comments
जब हम कोई प्रोग्राम लिखते हैं तो हमे प्रोग्राम के बारे में कुछ बताना हो जैसे प्रोग्राम का Purpose, Author का नाम, प्रोग्राम कम बनाया गया  इत्यादि बताने के लिए Comments का उपयोग करते है । Comments, Compiler के द्वारा Ignore कर दी जाती है मतलब Comments का प्रोग्राम के Output पर कोई प्रभाव नही होता है । Comment को प्रोग्राम में हम कही भी लिख सकते है। Comment का उपयोग प्रोग्राम में जरूरी नही होता है । यह प्रोग्रामर के ऊपर निर्भर करता है । 

Comments are Two types : 
1. Single line comments
2. Multi line comments

Single Line Comments
Single Line Comment का उपयोग सिर्फ एक लाइन description(विवरण) के  लिए करते है । Single Line Comment  //  से शुरु होती है 


Example:
// This C programming in Hindi.
// Author Jitendra
// Date 09.01.2019

Multi Line Comments
Multi Line Comment का उपयोग एक या एक से अधिक Lines के विवरण (Description) लिए के लिए करते  है। Multi Line Comment  /*  से शुरू और */ से खत्म (End)होती है

Example 

/* This C programming in Hindi.
    Author jitendra
    Date 09.01.2019. */

String
A String is simply a sequence of characters enclosed in double quotes.

String अक्षरों का एक क्रम है जिसे हम double quotes (" ") में लिखते है ।


Example 
                               “This is a c.”

String are two types :


Single Word Strings –  Which have only one word (इसमे सिर्फ एक शब्द होता है।)


Example – “India”.

Multi Word Strings–   Which have more than one word (इसमे एक से ज्यादा शब्द होते है।)

Example – “India is great.”

C is a case sensitive language
C Language, Small Case (a-z) और Uppercase (A-Z) Characters को अलग समझती है मतलब main( ),   Main( ) और MAIN( ) ये तीनो भिन्न है । C Language में Small Case Characters का Use करते है।  C Language में सभी Keywords को Small Case उपयोग करते है और Variable का नाम, Function का नाम इत्यादि सामान्यतः small case में लेेगे। Upper case का उपयोग String के अंदर कर सकते है ।  

Basic Functions for a C Program 
कुछ Basic Functions जिनकी हमे Program बनाने में जरूरत होती है।

printf() function (प्रिंट एफ )
printf () Function, Screen पर Output कराने के लिए Use करते है । Printf() एक Standard Library Function  है। 

Example :
printf(“c programming in hindi.”);

इसका output -
c programming in hindi.

The function printf() belongs to stdio.h header file.

clrscr() function 
clrscr का मतलब Clear Screen होता है clrsrc() Function का उपयोग Output Screen को Clear करने के लिए करते है।

The function clrscr() belongs to conio.h header file..

getch() function
getch() का मतलब Get Character है इसका उपयोग Output Screen को रोकने के लिए किया जाता है।  Output Screen जब तक रुकी रहती है जब तक की Keyboard से कोई Key Press नही की जाती है।           

The function getch() belongs to conio.h header file..





NEXT   : First C Program

1 comment: